प्रयागराज कुंभ से स्नान करके उत्तराखंड लौट रहे टनकपुर निवासी पिता पुत्र की कार दुर्घटना में मौत हो गई। जबकि परिवार के अन्य सदस्य घायल हो गए। Father Son Died In Car Accident सभी घायलों को मोतीपुर जिला चिकित्सालय भेजा गया जहां उनकी हालत सामान्य है। पुलिस के अनुसार, उत्तराखंड के टनकपुर निवासी 52 वर्षीय गोविंद आर्या व उनकी पत्नी जानकी, 22 वर्षीय पुत्र करन आर्या, पुत्र हर्ष, पुत्री सुमन व दामाद राहुल यादव, लक्ष्मी, आकाश कार से प्रयागराज महाकुंभ गए थे। गंगा स्नान कर महाकुंभ से वापस अपने घर टनकपुर लौट रहे थे। बुधवार को उनकी कार सीतापुर-लखीमपुर फोर लेन पर गांव सरैया के पास पहुंची कि अनियंत्रित हो गई। घटना के बाद कार में चीख-पुकार मच गई। अंधेरा होने के चलते मदद के लिए कोई नहीं पहुंचा। 112 पर कॉल करने पर यूपी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी को कार से बाहर निकाला और एंबुलेंस से सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने गोविंद आर्या और उनके पुत्र करन आर्या को मृत घोषित कर दिया। जबकि जानकी, सुमन, लक्ष्मी व चालक शरद का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।