रुद्रप्रयाग जिले के प्रियांशु कठैत ने रुद्रप्रयाग जिले का नाम रौशन कर दिया है। Priyanshu Kathait Selection in Under 19 Team जखोली ब्लॉक की दूरस्थ ग्राम पंचायत त्यूंखर के प्रियांशु पंवार का उत्तराखंड की अंडर 19 क्रिकेट टीम में बतौर बल्लेबाज चयन होने हो गया है। प्रियांशु पंवार अब बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंट वीनू मांकड़ ट्रॉफी में खेलेंगे। प्रियांशु चार अक्तूबर से हैदराबाद में शुरू हो रही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता वीनू मांकड ट्रॉफी के लिए प्रदेश की टीम से खेलेंगे। युवा खिलाड़ी के प्रदेश की टीम में चयन पर खेल प्रेमियों ने खुशी जताई।
प्रियांशु के पिता सैन सिंह पंवार भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हैं और राजस्व कर विभाग में सेवारत हैं जबकि माता लक्ष्मी पंवार उद्यमी हैं और देहरादून भानियावाला में उनकी श्रीराम क्रिकेट एकेडमी है। इसके साथ ही वे अपना रेस्टोरेंट भी चलाती हैं। प्रियांशु अपने माता-पिता के साथ देहरादून में ही रह रहा है और अपनी एकेडमी से ही क्रिकेट की बारीकियां सीख कर इस मुकाम तक पहुंचा है। इससे पहले प्रियांशु अंडर 16 में भी कैम्प तक गये थे, मगर उस समय उनका चयन टीम में नहीं हो पाया था, जिससे वे निराश थे, मगर निराशा से उबरकर उन्होंने मेहनत और निरन्तर अभ्यास से अपने खेल में निखार लाने में सफल रहे, जिसका परिणाम रहा कि उन्हें राज्य की अंडर 19 की टीम में स्थान मिला।