देहरादून: पुष्पांजलि इंफ्राटेक फ्रॉड (Pushpanjali Infratech Fraud) मामले में एसआईटी एक के बाद एक कार्रवाई कर रही है। मुख्य आरोपी दीपक मित्तल के पिता अश्वनी मित्तल Ashwani Mittal arrested को हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी देहरादून अजय सिंह (SSP Dehradun Ajay Singh) ने बताया कि उन्हें बुधवार को गैंगस्टर एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। दीपक मित्तल फिलहाल फरार है और उन पर पुष्पांजलि डेवलपर्स के नाम पर लोगों से निवेश कराकर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है। आगे की जांच जारी है। पुष्पांजलि एंड इन्फोटेक कंपनी (Pushpanjali And Infotech Company) के निदेशकों दीपक मित्तल, राखी मित्तल और राजपाल वालिया ने ऑर्किड पार्क और एमिनेंट हाइट्स में फ्लैट बेचने के नाम पर 88 लोगों से 30 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की। इसके बाद से ये सभी लगातार फरार चल रहे हैं। साथ ही इस मामले में पुलिस जांच में जानकारी मिली है कि धोखाधड़ी मामले में सीए, बिल्डर और फिल्म डायरेक्टर भी शामिल हैं।
एसआईटी की टीम ने मामले की जांच के दौरान पुष्पांजलि डेवलपर्स (Pushpanjli Developers) और उनके सहयोगियों के 41 अलग-अलग बैंक खाते जिसमें साल 2016 से साल 2023 तक करीब 205 करोड़ रुपए का लेनदेन हुआ उसे फ्रीज करवाया है। पुलिस ने जब खातों की जांच की तो पता चला कि सफेदपोश बिल्डर और कंपनियों के अन्य सदस्य भी शामिल हैं, जिनको पुलिस ने रडार पर रखा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुबई के एक बिल्डर को भी बड़ी धनराशि दी गई है। कुछ संपत्तियों का खरीदना भी सामने आया है। अब गैंगस्टर एक्ट (gangster act) में इन सभी की संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी। बताया, पुलिस जल्द ही मित्तल दंपती और वालिया को भी गिरफ्तार कर लेगी। इसके लिए लगातार दबिश दी जा रही हैं।