उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना हुआ है और पहाड़ से लेकर मैदान तक तपने लगे हैं। ज्यादातर क्षेत्रों में पारा चढ़ने लगा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अप्रैल में झुलसाने वाली गर्मी बेहाल कर सकती है। गुरुवार को पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की वर्षा के आसार हैं। जबकि, मैदानी क्षेत्रों में माैसम शुष्क बना रहने और तापमान में वृद्धि हो सकती है। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज गुरुवार को राज्य के पहाड़ी जिलों का मौसम बदला नजर आएगा। उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। हालांकि शेष जिलों में मौसम बीते रोज की तरह ही बना रहेगा।
उत्तराखंड में बीते दो माह बारिश तो संतोषजनक रही, लेकिन वर्षा का अनियमित पैटर्न चिंता का विषय बन गया है। कहीं सामान्य से अधिक तो कहीं कम वर्षा के कारण मौसम का मिजाज बदला-बदला है। इस बार लगातार दूसरे साल जनवरी में न के बराबर वर्षा हुई और पूरा माह लगभग सूखा बीता। जिससे मौसम शुष्क बना रहा और पारा भी सामान्य से अधिक रहने से समय से पहले ही मौसम गर्म होने लगा। फरवरी की शुरुआत भी इसी प्रकार की रही और पूरे तीन सप्ताह तक वर्षा-बर्फबारी न के बराबर हुई। हालांकि, अंतिम दो दिन में प्रदेश में भारी वर्षा-बर्फबारी और ओलावृष्टि हुई। जिससे माह का औसत बढ़ गया।