राजधानी देहरादून से सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। Elderly Man Murdered In Dehradun जीएमएस रोड स्थित पाश कालोनी अलकनंदा एन्क्लेव में अज्ञात व्यक्ति ने ओएनजीसी से सेवानिवृत्त अधिकारी की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी। बुजुर्ग का खून से लथपथ शव बाथरूम में मिला। बुजुर्ग घर पर अकेले रहते थे। उनके शरीर को चाकुओं से बुरी तरह गोदा गया था। पड़ोसियों ने घर में आवाज सुनकर पुलिस को सूचना दी जिस पर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि चंद मिनट बाद ही उन्होंने दम तोड़ दिया। बुजुर्ग की हत्या किसने और क्यों की इसका पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ-साथ पड़ोसियों से भी जानकारी इकट्ठा की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक देर शाम पड़ोसियों ने उनके घर से चिल्लाने की आवाज सुनी। जिसके बाद तत्काल पुलिस को पड़ोसियों ने सूचित किया। सूचना मिलने के बाद थाना बसंत विहार पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में रिटायर्ड ओएनजीसी अधिकारी को अपने वाहन से अस्पताल लेकर पहुंची। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया है कि घटना के संबध में जांच पड़ताल की जा रही है और बरहाल अभी सभी बिंदुओं पर पुलिस पड़ताल जारी है। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। साथ ही क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया जा रहा है। पुलिस जल्द ही घटना का खुलासा कर लेगी। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।