उत्तराखण्ड में कड़ाके की ठंड: नए साल पर पर्यटकों का स्नोफॉल से होगा स्वागत, कोल्‍ड डे अलर्ट जारी

उत्तराखंड में नए साल का सेलिब्रेशन मनाने की इच्छा रखने वालों के लिए मौसम भी खुशखबरी लेकर आया है। खास बात यह है कि आने वाले दो दिनों तक मौसम विभाग ने इसी तरह हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना व्यक्त की है।

Share

उत्तराखंड में नए साल के जश्न से पहले जबरदस्त ठंड पड़ रही है। प्रदेश में शुक्रवार को हल्की बूंदाबांदी और ऊंचे स्थानों पर बर्फबारी भी देखने को मिली है। Snowfall Alert In Uttarakhand इस तरह उत्तराखंड में नए साल का सेलिब्रेशन मनाने की इच्छा रखने वालों के लिए मौसम भी खुशखबरी लेकर आया है। खास बात यह है कि आने वाले दो दिनों तक मौसम विभाग ने इसी तरह हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना व्यक्त की है। पहाड़ से लेकर मैदान तक बादलों का डेरा है। इसके साथ ही चोटियों पर हिमपात और निचले इलाकों में हल्की वर्षा का दौर शुरू हो गया है। 28 दिसंबर 2024 को उत्तराखंड के कई जिलों में भी 2500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के आसार है, जिस कारण शीत दिवस होने से पूरे अनुमान है।

2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी हिमपात हो सकता है। जबकि, आसपास के निचले इलाकों में गरज के साथ ओलावृष्टि व कहीं-कहीं वर्षा के आसार हैं। प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में शीत दिवस की स्थिति बन सकती है। जिसे लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। औली, हर्षिल, हेमकुंड साहिब, चोपता, दयारा, लोखंडी, सुक्की टाप, मुनस्यारी, पिथौरागढ़ की चोटियों ने सफेद चादर ओढ़ ली। इसके अलावा निचले इलाकों में भी वर्षा के कारण पारे ने गोता लगा लिया। ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान पांच से 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, शनिवार को प्रदेशभर में घने बादल छाये रह सकते हैं। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी हिमपात होने के आसार हैं। अन्य जिलों में भी ओलावृष्टि व वर्षा हो सकती है।