नैनीताल से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जिससे पूरे शहर में आक्रोश फैला हुआ है। नैनीताल के मल्लीताल स्थित गौशाला में अज्ञात ने एक बछिया के साथ कुकर्म किया। Misbehavior With A Cow Calf घटना का पता सुबह तब चला, जब गौशाला में आने वाले लोग गौसेवा करने पहुंचे। बछिया को बुरी हालत में देखकर लोग स्तब्ध रह गए और थोड़ी ही देर में घटना की सूचना पूरे शहर में फैल गई। जिसके बाद गौशाला में काफी संख्या में स्थानीय लोग और हिंदूवादी संगठन पहुंच गए। पशुपालन विभाग की ओर से गठित कमेटी में शामिल पशु चिकित्सकों ने बछिया का मेडिकल परीक्षण कर परीक्षण के नमूने पुलिस को सौंप दिए हैं। इधर पुलिस ने लोगों का गुस्सा शांत करने के लिए फिलहाल अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
स्थानीय लोगों ने अनुमान लगाया है कि बदमाशों ने देर रात गौशाला का ताला तोड़कर इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया। गौशाला के अंदर बछिया के पैर बंधे हुए मिले, साथ ही उसकी आंख सूजी हुई थी। शरीर पर कई चोट के निशान थे, जिससे स्पष्ट है कि आरोपियों ने योजना बनाकर इस घिनौनी हरकत को अन्जाम दिया है। क्षेत्रवासियों ने आशंका जताई है कि इसमें नशेड़ी या आपराधिक प्रवृत्ति के लोग शामिल हो सकते हैं, क्योंकि गौशाला के आसपास अक्सर नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है। घटना की जानकारी मिलते ही मल्लीताल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और संदेह के आधार पर कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी कर रही है।