हरिद्वार जिले में बड़ा हादसा हुआ है। जहां हरिद्वार-भेल मार्ग पर भगत सिंह चौक के पास अचानक भारी भरकम पेड़ आ गिरा। जिसकी चपेट में स्कूटी सवार दो बहनें आ गई। Tree Falls On Scooty Uttarakhand हादसे में आंचल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बहन सोनिया गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे तुरंत हायर सेंटर रेफर किया गया। दोनों बहनें टिबड़ी की रहने वाली थीं और हादसा गांधी पार्क के पास हुआ। हरिद्वार मेला अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता के मुताबिक, अस्पताल में दोनों को लाया गया था, लेकिन आंचल की पहले ही मौत हो चुकी थी। जबकि, सोनिया की हालत गंभीर है, जिसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। वहीं, जब हरिद्वार अग्निशमन विभाग के फ्रंट लीड ऑफिसर नरेंद्र सिंह तोमर से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि शाम करीब 4 बजकर 50 मिनट पर एक पेड़ के गिरने की सूचना मिली थी। जिसके बाद उनकी टीम मौके पर पहुंची। जहां पर पेड़ को हटाने का काम किया।