उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, आज इन जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार, 5 फरवरी यानी आज भी बारिश होने की संभावना है। बुधवार को देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा होने की संभावना है।

Share

उत्तराखंड के मौसम में बदलाव देखा गया। सोमवार को देर रात बारिश होने से प्रदेशभर में सर्द हवाएं चलने लगीं। Uttarakhand IMD Weather Update मंगलवार को मौसम का मिजाज एकाएक बदला, दोपहर से चारधाम बदरीनाथ, केदानाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री धामों में बर्फबारी शुरू हो गई, जबकि निचले पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की वर्षा होने से एकाएक ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार, 5 फरवरी यानी आज भी बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि बुधवार को देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा होने की संभावना है। ऊंची चोटियों पर हिमपात हो सकता है।

बुधवार को भी दून समेत तीन जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन और आकाशीय बिजली चमकने के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है। तीन हजार मीटर से अधिक ऊंची चोटियों केदारनाथ व बदरीनाथ, औली और हर्षिल की चोटियों पर हिमपात जारी रहने की संभावना है। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी रोहित थपलियाल ने बताया कि विगत कुछ वर्षों से बदले मौसम के पैटर्न का तापमान पर सीधा असर देखने के लिए मिला। इसकी बड़ी वजह यह है कि भारतीय उपमहाद्वीप के उत्तरी क्षेत्र में सर्दियों के मौसम में आने वाला तूफान वेस्टर्न डिस्टर्बन्स पर्वतीय इलाकों तक नहीं पहुंच पाया। जिसके कारण दिन-रात के तापमान में भी बढ़ोतरी हो रही थी लेकिन सोमवार देर रात से राज्य में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होता नजर आया है।