उत्तराखंड में बढ़ रहे आपराधिक मामले पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बनते जा रहे हैं। आये दिन नये नये मामले सामने आ रहे हैं। Dhami on Haridwar jewelry robbery case जिस पर सीएम धामी ने नाराजगी जताई है। आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शासन के उच्चाधिकारियों और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए से पुलिस महानिदेशक, आयुक्तों समेत पुलिस अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान सीएम ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने और अपराधों पर लगाम लगाने के सख्त निर्देश दिए। बैठक के दौरान सीएम धामी ने प्रदेश में ज्वेलरी की दुकानों पर हुई डकैती के साथ ही बढ़ते अन्य अपराधों पर नाराजगी जताई। हरिद्वार ज्वेलरी लूटकांड मामले में सीएम ने एसपी सिटी की अध्यक्षता में जांच समिति गठित करने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा मामले में जो भी जिम्मेदार होगा उसके खिलाफ कड़ी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सीएम धामी ने निर्देश दिए कि अपराधों पर लगाम लगाने के लिए, अधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय बनाया जाए, सूचनाओं के तत्काल आदान-प्रदान हो, इंटेलिजेंस व्यवस्था को बेहतर बनाए जाए। रात के समय होने वाली पेट्रोलिंग की व्यवस्था पर ध्यान दिया जाए। साथ ही सीएम ने सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए कि आपराधिक घटनाओं की समय पर मीडिया ब्रीफिंग की जाये। सीएम ने कहा महिलाओं से जुड़े अपराधों पर लगाम लगाने के लिये गौरा शक्ति एप को और अधिक सक्रिय किया जाए। धर्मांतरण, लव जिहाद जैसे मामलों में कानून होने के बाद भी इस पर रोक नहीं लग पा रही है, जो चिन्ता का विषय है। लिहाजा, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। सीएम धामी ने कहा उत्तराखण्ड, अन्य राज्यों के अपराधियों की शरणगाह ना बने, इसके लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार सघन अभियान चलाया जाए।