उत्तराखंड में एक ही दिन होंगे छात्रसंघ चुनाव, शिक्षा मंत्री रावत ने किया चुनाव की तारीख का ऐलान

उत्तराखंड के सभी कॉलेजों में आगामी पांच नवम्बर को छात्रसंघ चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। जिसको लेकर आदेश जारी कर दिए गए है।

Share

उत्तराखंड के राजकीय विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में आगामी पांच नवम्बर तक एक ही तिथि पर छात्रसंघ चुनाव सम्पन्न कराये जायेंगे। इसको लेकर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत के मीडिया प्रभारी वीपी सिंह बिष्ट ने चुनाव को लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी की। उन्होंने उच्च शिक्षा मंत्री की ओर से बताया कि उत्तराखंड के सभी कॉलेजों में पांच नवंबर तक छात्रसंघ चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। छात्र संघ चुनावों में लिंगदोह समिति की सिफारिशों का पालन किया जायेगा। इस संबंध में विश्वविद्यालय के कुलपतियों और निदेशक उच्च शिक्षा को सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दे दिये गये हैं।

उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य में उच्च शिक्षा के सत्र को नियमति करने के लिये सरकार ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये हैं। जिसके अंतर्गत एक प्रवेश, एक परीक्षा, एक परिणाम, एक चुनाव व एक दीक्षांत शामिल है। इसी क्रम में विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया सम्पन्न होने के उपंरात पांच नवम्बर से पहले गत वर्ष की भांति एक ही तिथि में छात्रसंघ चुनाव आयोजन करने का निर्णय लिया गया है ताकि छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन में होने वाले अनावश्यक व्यवधान को रोका जा सके। इस संबंध में राजकीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों व निदेशक उच्च शिक्षा को छात्र संघ चुनाव संबंधी सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दे दिये गये हैं।