उत्तराखंड में फिर लौटी गर्मी: टूटा 50 साल का रिकॉर्ड, इस तारीख से बदलेगा मौसम का मिजाज

मौसम विभाग के अनुसार आज भी मौसम शुष्क बना रहने के आसार हैं। जबकि, बुधवार को कुमाऊं में तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं।

Share

उत्तराखंड का मौसम बीते कुछ दिनों से शुष्क बना हुआ है, जिसके चलते राज्य के कई जिलों में तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है। Uttarakhand Weather Report Today कुछ दिन पहले लोग बारिश से परेशान थे, तो अब गर्मी परेशान कर रही है। यही नहीं दून में तो सोमवार को पारे ने 50 वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वर्ष 1974 के बाद पहली बार सितंबर में दून का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस से अधिक गया है। मौसम विभाग के अनुसार आज भी मौसम शुष्क बना रहने के आसार हैं। जबकि, बुधवार को कुमाऊं में तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं। सितंबर में आमतौर पर मैदानी इलाकों में भी रात के समय एसी बंद कर दिए जाते थे। लेकिन अचानक बढ़ी गर्मी के चलते सितंबर में दिन के साथ रात के समय में भी एसी चलाने पड़ रहे हैं।

 

मंगलवार के तापमान की बात करें तो प्रदेश के पर्वतीय जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की से हल्की बारिश होने के आसार हैं। जबकि मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, बीते कुछ दिनों से मौसम पूरी तरह से साफ है। हालांकि 25-26 सितंबर को होने वाली बारिश से तापमान में गिरावट आएगी। पर्वतीय क्षेत्र के तापमान में बारिश से काफी असर पड़ेगा। वहीं दूसरी गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग से रविवार को पैदल यात्रा शुरू कर दी गई है । यहां भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग में चट्टानी क्षेत्र में गहरी चट्टानों को छेद कर जाल बिछाकर पुश्ता तैयार किया। यात्रियों को पुलिस के जवान यहां से सुरक्षित रास्ता पार करवा रहे हैं।