गंगोलीहाट में ब्रेक फेल होने पर पलटी कार, बहन को घर छोड़ने जा रहे भाई की चली गई जिंदगी

पिथौरागढ़ के पनार- गंगोलीहाट सड़क पर टिम्टा के पास एक स्विफ्ट डिजायर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में कार चालक युवक की मौत हो गई। युवक की बहन और भांजा घायल हो गए।

Share

उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसों का तांडव लगातार बरकरार है यहां पर प्रतिदिन सड़क हादसे बढ़ते जा रहे है जिनकी वजह चाहें जो कुछ भी हो लेकिन इन हादसो के कारण अभी तक कई सारी जिंदगियां तबाह हो चुकी है। Gangolihat Pithoragarh car accident ऐसी ही कुछ खबर पिथौरागढ़ जिले से सामने आ रही है जहां पर अपनी बहन व भांजे को छोड़ने जा रहे भाई की सड़क हादसे में जिंदगी चली गई है। युवक की बहन और भांजा घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, निगल्टी निवासी 24 वर्षीय देवेंद्र सिंह बुधवार शाम अपनी बहन को छोड़ने के लिए रस्यूड़ा जा रहे थे। इस दौरान टिम्टा के पास कार में ब्रेक नहीं लगे। कार अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकराकर सड़क पर ही पलट गई।

इस दौरान गाड़ी चला रहे देवेंद्र गाड़ी के नीचे दब गये। आसपास के लोगों ने उन्हें कार के नीचे से निकला। आनन-फानन में देवेंद्र को जिला अस्पताल ले जाया गया। जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गंगोलीहाट थाना प्रभारी हीरा सिंह डांगी ने बताया कि कार में सवार देवेंद्र सिंह की बहन पुष्पा देवी और चार साल का बेटा वीरा घायल हो गए हैं। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। दुर्घटना में युवक की मौत से परिजन गहरे सदमे में हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेजा है। पुलिस के मुताबिक दुर्घटना का कारण प्रथम दृष्टया कार का ब्रेक नहीं लगा होना बताया जा रहा है।