पहाड़ में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड से बचाव के लिए लोग अंगीठी का सहारा लेते हैं, पर अगर इस दौरान सावधानी न बरती जाए तो बड़ा हादसा हो सकता है। Couple died due to suffocation from the smoke of the fireplace टिहरी के घनसाली में भी यही हुआ। थाना घनसाली क्षेत्र के अंर्तगत पट्टी कोटी फैगुल के ग्राम पंचायत द्वारी में बीते रात्रि को कमरे के अंदर अंगीठी के धुंए से दम घुटने के कारण पति-पत्नी की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, मदनमोहन सेमवाल (52) और उनकी पत्नी यशोदा देवी (48) अपने चाचा के लड़के के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए घनसाली से अपने गांव आए थे। 16 जनवरी की रात करीब साढ़े 10 बजे के दौरान वह खाना खाने के बाद अंगीठी पर आग सेंक रहे थे। ज्यादा ठंड होने के कारण वह अंगीठी को लेकर अंदर कमरे में चले गए।
लेकिन जब शुक्रवार की सुबह काफी देर तक दोनों पति-पत्नी के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो अन्य स्वजन को चिंता सताने लगी। स्वजन की ओर से काफी आवाज देने और दरवाजा खटखटाने के बाद भी अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में दरवाजा तोड़ दिया। अंदर का नजारा देख परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। कमरे के अंदर दोंनों पति-पत्नी अपने बिस्तर में मृत अवस्था में पड़े हुए थे। साथ ही दरवाजे के बराबर में अंगठी भी रखी हुई थी। जिससे यह कयास लगाया जा रहा है कि अंगीठी के धुएं से ही दम घुटने के कारण दोनों पति-पत्नी की मौत हुई होगी। मृतक मदन मोहन सेमवाल द्वारी थापला इंटर कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी के पद पर तैनात थे, जबकि पत्नी जशोदा देवी गृहणी थी।