देहरादून की सड़कों पर एक बार फिर जिलाधिकारी सविन बंसल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह बुलेट पर निकले। City Inspected On Bike इस दौरान राजधानी देहरादून में ट्रैफिक व्यवस्थाओं और सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान देहरादून सविन बंसल ने आईएसबीटी पर सड़क चौड़ीकरण और पार्किंग सहित डेनेज के लिए एनएच से प्लान मांगा है। इसके अलावा रिस्पना, आईएसबीटी, प्रिंस चौक का डेनेज प्लान तैयार करने को निर्देश दिए। जिलाधिकारी सविन बंसल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह का काफिला घंटाघर से रवाना हुआ। यहां से अधिकारी एमकेपी चौक, आराघर होते हुए रिस्पना पुल पहुंचे। इसके बाद हरिद्वार बाईपास रोड पर कारगी चौक, आइएसबीटी का निरीक्षण करते हुए लालपुल, सहारनपुर चौक और प्रिंस चौक तक का जायजा लिया गया।
इस दौरान विभिन्न स्थलों पर जिलाधिकारी ने अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ विभिन्न व्यवस्था को लेकर विचार विमर्श किया और बेहतरी के प्रस्ताव मांगे।
जिलाधिकारी ने गांधी पार्क, एमकेपी चौक और लालपुल पर पिंक बूथ. वहीं लालपुल के पास पुलिस बूथ पर पिंक टायलेट के प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ जिन स्थानों पर यातायात लाइट मरम्मत होनी है और जिन चौराहों पर लािट लगाने की आवश्यकता है, उसके प्रस्ताव पुलिस विभाग से मांगे। जिलाधिकारी ने रिस्पना पुल, आईएसबीटी और प्रिंस चौक पर बरसात के दौरान जलभराव की समस्या को लेकर एनएच, लोनिवि और सम्बन्धित अधिकारियों को रिपोर्ट सहित मौजूद होने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया है कि आईएसबीटी चौक पर सड़क का चौड़ीकरण के साथ ही जलभराव से निपटने के लिए प्लान के साथ एनएच ओर लोनिवि के अधिकारियों को प्लान तैयार करते हुए अगले मानसून से पहले व्यवस्थाए दूरस्थ करने के निर्देश दिए। आइएसबीटी चौक पर जिस तरह चौतरफा वाहनों का दबाव देखने को मिलता है, उसके हिसाब से इसकी चौड़ाई अपर्याप्त नजर आती है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सविन बंसल ने भी इस बात को महसूस किया।