शिवभक्तों के लिए देवदूत से कम नहीं SDRF टीम, हरिद्वार और ऋषिकेश में आज 8 कांवड़ियों को डूबने से बचाया

कांवड़ मेले में गंगा में जल भरते और स्नान करते समय कांवड़ियां कई बार मुश्किल में फंस रहे हैं लेकिन एसडीआरएफ की टीमें लगातार कड़ी निगरानी रखकर भोले भक्तों को रेस्क्यू करने में जुटी हैं।

Share

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में कांवड़ मेले की शुरूआत हो चुका है। बड़ी संख्या में कांवड़िएं गंगा जल लेने हरिद्वार पहुंच रहे है। इस दौरान जल लेने से पहले कांवड़िए गंगा स्नान भी करते हैं। SDRF is Protecting Kanwariyas in Haridwar दूसरी तरफ बारिश होने के कारण गंगा का प्रवाह काफी तेज है। यही कारण है कि कई बार कांवड़ियों के साथ गंगा स्नान के साथ अनहोनी भी हो जाती है। ऐसे में एसडीआरएफ और जल पुलिस कांवड़ियों को बचाकर देवदूत के रूप में सामने आ रही है। आज 24 जुलाई को हरिद्वार में अलग-अलग घटनाओं में 08 कांवड़ियों को एसडीआरएफ ने गंगा नदी में डूबने से बचाया है। खास बात ये है कि इन कांवड़ियों की जान बचाने में एसडीआरएफ टीम के हेड कांस्टेबल आशिक अली सबसे अहम भूमिका निभा रहे हैं।

  • हरिद्वार में कांगड़ा घाट पर कावड़िया करण पुत्र देवेंद्र उम्र 27 वर्ष, पता फरीदाबाद, हरियाणा, जो स्नान करते समय नदी के तेज बहाव में बहकर डूबने लगा। कांगड़ा घाट पर एसडीआरएफ टीम के जवान प्रदीप रावत, आशिक अली, शिवम सिंह व लक्ष्मण चौहान द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद उक्त युवक को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।
  • कांगड़ा घाट पर कांवड़िये रोहित निषाद, उम्र- 33 साल, पुत्र जगदीश, अयोध्या, उत्तरप्रदेश को SDRF जवान प्रदीप रावत, अनिल कोटियाल, एफएम लक्ष्मण चौहान व एफएम संदीप सिंह द्वारा सकुशल रेस्क्यू किया गया।
  • एक और अन्य घटना में कांगड़ा घाट पर नागेश्वर पुत्र संजय उम्र 23 वर्ष पता मेरठ उत्तर प्रदेश, प्रिया पुत्री यशपाल उम्र 19 वर्ष पता फतेहाबाद हरियाणा व पवन पुत्र अमरीक सिंह उम्र 21 वर्ष पता फतेहाबाद हरियाणा उपरोक्त तीन कावड़िये एक साथ कांगड़ा घाट पर डूब रहे थे। घाट पर उपस्थित एसडीआरएफ की टीम द्वारा संयुक्त रूप से थ्रू बैग के माध्यम से सभी कांवड़ियों को सुरक्षित बचाया गया।
  • कांगड़ा घाट पर अंसुल कुमार पुत्र धर्म कुमार, निवासी- बुग्गावाला, हरिद्वार व रोहित निषाद, निवासी- अयोध्या, उत्तरप्रदेश को डूबते हुए देखकर SDRF जवानों ने तुरंत नदी में कूदकर दोनों को रेस्क्यू किया।
  • ऋषिकेश में रामझूला पूल के पास हरिद्वार निवासी एक कांवड़िया संदीप पुत्र रामनाथ, उम्र- 25 वर्ष, नदी पार करते हुए बीच नदी में डूबने लगा। घाट पर तैनात SDRF जवानों द्वारा तत्काल राफ्ट द्वारा उक्त युवक तक पहुँचकर रेस्क्यू कर किनारे लाया गया।