उत्तराखंड में पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर मैदानी जनपदों तक हल्की से मध्यम दौर की बारिश का दौर जारी है। चटक धूप निकलने के साथ ही कभी-कभी बादल छा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। जिसके चलते भीषण गर्मी से भी राहत मिली है। बारिश से कई संपर्क मार्ग मलबा और पत्थर गिरने से बाधित हो रहे हैं। जिससे लोगों को परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है। वहीं मौसम विभाग ने आज फिर बारिश को संभावना जताई है और येलो अलर्ट जारी किया है।
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि आज उत्तराखंड की राजधानी देहरादून, टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोडा, नैनीताल और चम्पावत जिलों के अनेक स्थानों में और शेष जनपदों के कुछ स्थानों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के टिहरी और देहरादून जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है, जबकि प्रदेश के सभी जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने वर्षा के तीव्र दौर रहने की संभावना है।