त्योहारी सीजन में दौरान दूध, घी, पनीर, मावा आदि खाद्य पदार्थों की भारी मांग होने के कारण बाहरी राज्यों के जनपदों से देहरादून में मिलावटी खाद्य पदार्थों की तस्करी की सम्भावना होती है। Police Food Department Joint Checking जिसके मद्देनजर एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को आगामी त्योहारी सीजन के दौरान मिलावटी खाद्य पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के निर्देश दिये हैं। साथ ही खाद्य विभाग की टीम के साथ मिलकर कार्यवाही किये जाने को कहा है। उन्होंने सभी थाना प्रभारियो को अपने-अपने थाना क्षेत्रो में पहले में मिलावटी खाद्य पदार्थों की तस्करी और विक्रय में शामिल रहे व्यक्तियों और प्रतिष्ठानों पर सतर्क नजर रखने और खाद्य विभाग की टीम के साथ समन्वय बनाते हुए जनपद की सीमाओं और आंतरिक बैरियरों पर चेकिंग अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये हैं। एसएसपी अजय सिंह ने बताया चेकिंग के दौरान जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाले प्रत्येक वाहन और व्यक्ति की तलाशी की जाएगी। मिलावटी खाद्य पदार्थों की बरामदगी पर सम्बन्धित के खिलाफ बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।