हरिद्वार के रुड़की में जादुई लोटे नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने दबोच लिया है। जबकि उनका सरगना घर पर ताला लगाकर भाग निकला है। पुलिस ने आरोपितों के पर से दो मूल एवं चार फर्जी आधार कार्ड, चार मोबाइल फोन एवं लोटा बरामद किया है। Roorkee Magic Pot Showing Fraud पुलिस गिरोह के सरगना की तलाश कर रही है। दरअसल, रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने मामले का खुलासा किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि रुड़की कोतवाली प्रभारी और एएसपी कुश मिश्रा गुरुवार की देर रात क्षेत्र में गश्त कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें दो युवक बाइक पर खड़े हुए दिखाई दिए। जिस पर उन्होंने बाइक सवार युवकों से पूछताछ की और देर रात तक खड़े होने का कारण पूछा, लेकिन वो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।
पुलिस ने दोनों के थैले की तलाशी ली तो चार आधार कार्ड, दो पेन कार्ड, एक काला टेप लगा पीतल का लोटा, 2300 रुपये की नकदी बरामद हुई। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि जो लोटा उनके पास है। वह उसे जादुई लोट बताकर लोगों से ठगी करते हैं। साथ ही वह एक व्यक्ति को लोटा देने के लिए ही खड़े थे और उसके बदले में दो लाख की नकदी लेनी थी। बताया कि उन्हें गैंग के सरगना जितेंद्र निवासी आदर्शनगर, रुड़की ने भेजा था। एसपी देहात ने बताया कि पुलिस दोनों को पकड़कर कोतवाली ले आई। साथ ही पुलिस ने गैंग के सरगना के घर पर रात में ही दबिश दी लेकिन वह घर से फरार मिला। एसपी देहात ने बताया कि तीनों लोग मिलकर फेसबुक पर जादुई लोटे का प्रचार-प्रसार करते थे। इसके साथ अपना व्हाट्सएप नंबर भी डालते थे। व्हाट्सएप पर लोगों से संपर्क करके उन्हें लोटे का एक जादुई वीडियो भेजते थे।