बदरीनाथ और मंगलौर सीट पर उपचुनाव को लेकर BJP की ये है प्लानिंग, नियुक्त किए पर्यवेक्षक

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट द्वारा मंगलौर विधानसभा के लिए पर्यवेक्षक के रूप में प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी एवं राजपुर विधायक खजानदास तथा बद्रीनाथ सीट के लिए कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत एवं रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी को जिम्मेदारी दी गई है।

Share

बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा ने तैयारियां तेज कर दी हैं। दोनों सीटों पर भाजपा ने दो-दो सदस्यीय पर्यवेक्षक टीम नियुक्त कर दी है। By-election on Badrinath and Mangalore seats जो विधानसभा में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से बातचीत और ग्राउंड सर्वे के आधार पर पार्टी प्रत्याशियों के नामों पर शुरुआती चर्चा करेगी। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट द्वारा मंगलौर विधानसभा के लिए पर्यवेक्षक के रूप में प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी एवं राजपुर विधायक खजानदास तथा बद्रीनाथ सीट के लिए कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत एवं रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी को जिम्मेदारी दी गई है।

दोनों स्थानों पर यह दो दो सदस्यीय टीम क्षेत्र के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं पदाधिकारी से विस्तृत चर्चा संभावित उम्मीदवारों के नामों को लेकर करेंगे। साथ ही ग्राउंड सर्वे रिपोर्ट को मद्देनजर रखते हुए सामाजिक एवं क्षेत्रीय समीकरणों को भी परखेगी। यह सब प्रत्याशी के पैनल तैयार करने से प्रक्रिया के प्रथम चरण के अनुसार की जाएगी। उत्तराखंड की दो विधानसभाओं में होने वाले उप चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हो चुकी है और इन विधानसभाओं में 14 जून से नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो रही है जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशी चयन को लेकर प्रक्रिया तेज कर दी है। पार्टी ने दोनों विधानसभाओं में 2-2 पर्वेक्षको की नियुक्ति की है जो अपनी संबंधित विधानसभाओं में जा कर जातीय क्षेत्रीय समीकरणों के अनुसार कार्यकर्ताओ से रायशुमारी करेंगें। इसके बाद प्रदेश नेतृत्व को सम्भावित दावेदारों की लिस्ट सौंपेंगे।