उत्तराखंड में आज ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज, IMD ने जारी किया यलो अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। जबकि टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत और ऊधमसिंह नगर जिले में कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है।

Share

उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। वहीं प्रदेश के पर्वतीय जिलों में तेज बारिश का सिलसिला आज भी जारी रहेगा। Uttarakhand Weather Update Today मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। जबकि टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत और ऊधमसिंह नगर जिले में कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। अन्य जिलों में भी तेज दौर की बारिश होने के आसार हैं। दून में सोमवार को सुबह से चटख धूप खिली रही। जिससे तपिश बढ़ गई, हालांकि दोपहर बाद आंशिक बादल मंडराने लगे। शाम करीब चार बजे शहर के ज्यादातर क्षेत्रों में तीव्र वर्षा का दौर शुरू हुआ। बता दें कि प्रदेश में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। भारी बारिश से बीते दिनों जनजीवन प्रभावित हो गया। साथ ही कई संपर्क मार्ग बाधित होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। जबकि प्रदेश में मानसूनी बारिश का दौर थमा नहीं हैं और बारिश लोगों पर कहर बनकर टूट रही है।