उत्तराखंड में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। अब सड़क हादसे की खबर रुद्रप्रयाग जिले से आ रही है। Truck Fell Ditch In Rudraprayag देर रात त्रिजुगीनारायण मार्ग के पास एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गया है। एसडीआरएफ टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही की। टीम लगभग 200 मीटर नीचे गहरी खाई में उतरकर ट्रक तक पहुंची। जिसके बाद 4 लोग घायल मिले। एसडीआरएफ टीम व स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायलों को स्ट्रेचर की मदद से खाई से निकाला। इसके बाद वैकल्पिक मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक पहुंचाया। सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया।