उत्तराखंड में दो भालू के पित्त बरामद, STF ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार

उत्तराखंड एसटीएफ ने देहरादून में 2 भालू पित्त और 3 कारतूस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Share

उत्तराखंड एसटीएफ ने दो वन्यजीव तस्कर को देहरादून के चकराता से गिरफ्तार किया है। 2 वन्य जीव तस्कर को 2 भालू पित्त और 3 कारतूस के साथ बरामद किया है। Wildlife Smuggler Arrested उत्तराखंड एसटीएफ के मुताबिक, उन्हें वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो (WCCB) दिल्ली से सूचना मिली कि देहरादून के चकराता और कालसी क्षेत्र में वन्य जीव जन्तुओं के अंगों की तस्करी हो रही है। उत्तराखंड एसटीएफ ने अपने स्थानीय सूत्रों से जानकारी लेते हुए कालसी क्षेत्र में जोहड़ी के निकट कालसी-चकराता मार्ग से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। दोनों की पहचान कलम सिंह चौहान निवासी चकराता और संतु निवासी कालसी के रूप में की गई। दोनों के कब्जे से 2 भालू पित्त (दो अलग-अलग भालू की पित्त) और 3 जिंदा कारतूस, 12 बोर बरामद किए गए।