पाकिस्तान-श्रीलंका मैच में सट्टा लगाते दो सटोरिए गिरफ्तार, खाते के 1.87 लाख रुपए फ्रीज

वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच में आनलाइन सट्टा लगवाने वाले एक गिरोह का रायपुर थाना पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

Share

Dehradun News: इन दिनों 2023 क्रिकेट विश्व कप का खुमार खेल प्रेमियों पर छाया हुआ है। लोगों की क्रिकेट के प्रति दीवानगी का सट्टेबाज भी खूब लाभ उठा रहे हैं। शॉर्ट कट रास्ते से पैसे कमाने के चक्कर में विश्व कप क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाया जा रहा है। इसी क्रम में वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच में आनलाइन सट्टा लगवाने वाले एक गिरोह का रायपुर थाना पुलिस ने पर्दाफाश किया है। Two bookies arrested in Dehradun पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से सट्टे लगाने में प्रयोग 03 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। सट्टेबाजी के आरोपियों के तीन बैंक खातों में जमा सट्टे की धनराशि एक लाख चौरासी हजार रुपये को फ्रीज कराया गया है। एसएसपी अजय सिंह (SSP Ajay Singh) ने बताया कि पुलिस को रायपुर क्षेत्र के एक मकान में सट्टा लगाने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा की दो लोग मोबाइल से सट्टा लगवाने की बात कर रहे थे।

पूछताछ में दोनों ने अपने नाम इरशाद खान और सलीम निवासी रायपुर बताए। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे गो एक्सचेंज नाम की वेबसाइट से सट्टा लगवा रहे थे। दोनों अपने नीचे के लोगों से पैसे लेकर बुकी का काम करते हैं। आरोपियों द्वारा गो एक्सचेंज की आईडी और लिंक शैलेन्द्र नाम के व्यक्ति से आँनलाइन ली गयी है। दोनों सट्टेबाजी के आरोपी फोन कर शैलेन्द्र से अपनी गो एक्सचेंज की आईडी में प्वाइंट डलवाते हैं। उन्हे 25 हजार रुपये में एक लाख प्वाइंट मिलते हैं। एसएसपी ने बताया कि आरोपियों के पास नकद तो केवल चार हजार रुपए थे। लेकिन, खातों की जांच की तो उनमें 1.84 लाख रुपए थे। इन खातों को फ्रीज करा दिया गया है। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हे बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।