दुखद खबर! पैठाणी के ताराकुंड तालाब में डूबने से दो किशोरों की मौत, गांव में पसरा मातम

Share

Children Drowned in Tarakund: थाना क्षेत्र में ताराकुंड तालाब में नहाने के दौरान दो किशोर की डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे दूरस्थ क्षेत्र के ताराकुंड मंदिर में घूमने आए थे। जहां मंदिर के पास ही ताराकुंड तालाब में नहाने के दौरान उनके साथ हादसा हो गया। किशोरों की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, पौड़ी के पल्ली गांव के रविंद्र पुत्र नरेंद्र (उम्र 15 वर्ष) और सुब्रत पुत्र सोहन (उम्र 14 वर्ष) पैठाणी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ताराकुंड मंदिर घूमने गए थे। जहां उनकी तालाब में डूबने से मौत हो गई। इस घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पैठाणी थानाध्यक्ष वीरेंद्र रमोला अपनी टीम के साथ थाने से करीब 15 किमी दूर ताराकुंड पहुंचे। जहां उन्होंने शव को कब्जे में लिया और जानकारी जुटाई।

 

थानाध्यक्ष वीरेंद्र रमोला के मुताबिक मंदिर से कुछ ही दूरी पर ताराकुंड नामक तालाब है। जो इनदिनों बरसात के पानी से भरा हुआ है। उन्होंने आशंका जताई कि नहाने के दौरान दोनों तल में जमी गाद में फंस गए होंगे। जिसमें दोनों का दम घुटने से मौत हो गई। बताया कि दोनों पल्ली गांव के ही रहने वाले थे। वहीं, परिजन शवों को अपने साथ घर ले गए हैं। बताया जा रहा कि रविंद्र गांव के ही एक स्कूल में कक्षा 9 में पढ़ता था। उसके पिता पंजाब के जालंधर में प्राइवेट नौकरी करते हैं। जबकि, सुब्रत कक्षा 8 में गांव की ही शिशु मंदिर में पढ़ता था। सुब्रत अपने दादी के साथ गांव में ही रहता था। उसके माता-पिता लखनऊ रहते हैं।