उत्तराखंड: अवैध कटान मामले में पुष्कर धामी सरकार सख्त, जीरो टॉलरेंस नीति के तहत होगी कार्रवाई

Share

Dehradun News: चकराता वन प्रभाग के कनासर रेंज में धड़ल्ले से चल रहे पेड़ों के अवैध कटान मामले पर जीरो टॉलरेंस निति के तहत कार्रवाई की जाएगी। प्रमुख सचिव वन एवं पर्यावरण आरके सुधांशु ने बताया कि चकराता की कनासर रेंज में काटे गए हरे पेड़ों के मामले में विस्तृत रिपोर्ट तलब की गई है। बता दें कनासर रेंज में वन विभाग की टीम ने देवदार के पेड़ों का अवैध कटान पकड़ा था। टीम को सूचना मिली थी कि चकराता वनप्रभाग के कनासर रेंज मे देवदार के पेड़ों का अवैध तरीके से कटान हुआ है। वन विभाग की टीम ने कनासर रेंज में छापेमारी की थी। कनासर रेंज में लंबे समय से संरक्षित प्रजाति के देवदार और केले के पेड़ काटे जा रहे थे। टीम ने छापेमारी मे तकरीबन 3000 देवदार और केले के पेड़ बरामद किया था। जिसके बाद वन महकमे में हड़कंप मच गया था। मामले को लेकर प्रमुख सचिव वन एवं पर्यावरण आरके सुधांशु ने बताया कि मामले को लेकर विस्तृत रिपोर्ट तलब की गई है। वन मुख्यालय की शुरूआती रिपोर्ट का इंतजार है। किसी भी आलाधिकारियों की संलिप्तता अगर पायी जाती है तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।