उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है और पहाड़ से मैदान तक चटख धूप खिल रही है। जिससे पारे में इजाफा हो रहा है। देहरादून का अधिकतम तापमान इस साल पहली बार मार्च के महीने में ही 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। Uttarakhand Weather News Today मैदानी क्षेत्रों में मौसम आज भी शुष्क बना रहेगा जिससे तपिश पढ़ने के आसार हैं। पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक, 28 मार्च को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है। हालांकि बाकी जिलों में मौसम रोज की तरह शुष्क ही बना रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने कहा कि आने वाले दो दिनों में राज्य के कुछ पर्वतीय जिलों के इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है। जिसके चलते वहां के स्थानीय लोगों को बढ़ते तापमान से राहत मिलेगी। देहरादून में आज मौसम साफ रहेगा, हालांकि कई इलाकों में आंशिक बादल भी देखने को मिल सकते हैं।