उत्तराखंड: चलती ट्रेन में चढ़ते समय फिसला युवक का पैर, प्लेटफार्म-पटरियों के बीच फंसी जान, फिर…

रुद्रपुर रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में एक यात्री ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की, लेकिन, जैसे ही यात्री ने ट्रेन के पायदान पर पैर रखा तभी वह फिसल गया। जिससे वह सीधे वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में फंस गया। गनीमत रहेगी मौके पर आरपीएफ का जवान मौजूद था। जिसने तत्परता दिखाते हुए यात्री को ऊपर खींच लिया।

Share

रेलवे प्रशासन की ओर से चलती ट्रेन में लोगों को नहीं चढ़ने के निर्देश दिए जाते हैं। उसके बावजूद भी लोग जान जोखिम डालकर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते रहते हैं। ताजा घटना रुद्रपुर रेलवे स्टेशन से सामने आया है। Railway stations Rudrapur viral video उत्तराखंड के रुद्रपुर में रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में एक यात्री का पैर फिसल गया और वह ट्रेन व प्लेटफार्म के बीच फंस गए। गनीमत रहेगी मौके पर आरपीएफ का जवान मौजूद था। जिसने तत्परता दिखाते हुए यात्री को ऊपर खींच लिया. इसके बाद यात्री ट्रेन के अंदर चढ़ गया। पूरी घटना स्टेशन पर लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। प्लेटफार्म पर ड्यूटी कर रहे आरपीएफ कांस्टेबल विकास ने मुस्तैदी दिखाते हुए फंसे गए यात्री को खींचकर बाहर निकाल दिया। इस दौरान यात्री के पैरों में खरोंचे आई। यात्री ने कांस्टेबल को जान बचाने के लिए आभार व्यक्त किया।आरपीएफ इंस्पेक्टर तरूण वर्मा ने बताया कि यात्री को उसी ट्रेन से गंतव्य के लिए रवाना किया गया था।