उत्तराखंड: खूंखार गुलदार से भिड़ गया साहसी देव, डंडे से हमला कर बचाई छोटे भाई की जान

रामनगर में 9 वर्षीय एक किशोर पर गुलदार ने अचानक हमला बोल दिया। वहीं घर में मौजूद किशोर के 12 वर्षीय बड़े भाई ने साहस का परिचय देते हुए गुलदार के सिर पर डंडे से कई वार कर उसे भागने पर मजबूर कर दिया।

Share

उत्तराखंड में गुलदार आतंक का पर्याय बन चुका है। आए दिन गढ़वाल से कुमाऊं तक गुलदार के हमले की खबरें सामने आ जाती है। जिसमें गुलदार अब तक कई लोगों को अपना निवाला बना चुका है। Leopard attack Ramnagar इस बीच रामनगर से गुलदार के हमले की घटना सामने आ रही है। जहां 9 वर्षीय एक किशोर पर गुलदार ने अचानक हमला बोल दिया। वहीं घर में मौजूद किशोर के 12 वर्षीय बड़े भाई ने साहस का परिचय देते हुए गुलदार के सिर पर डंडे से कई वार कर उसे भागने पर मजबूर कर दिया। जिससे उसके छोटे भाई की जान बच सकी। मिली जानकारी के अनुसार, 12 वर्षीय देव कुमार का छोटा भाई 9 वर्षीय जयवीर घर के बाहर की लाइट जलाने अपनी झोपड़ी पर पहुंचा तो झोपड़ी के बाहर खाट के नीचे बंधे उनके पालतू कुत्ते पर गुलदार ने हमला बोल दिया।

कुत्ते की आवाज सुनकर जयवीर जैसे ही गुलदार के चुंगल से अपने कुत्ते को बचाने के लिए उसे खोलने का प्रयास किया, तभी गुलदार ने जयवीर पर हमला बोल दिया। जयवीर ने जैसे ही शोर मचाया तो घर में मौजूद उसका 12 वर्षीय भाई देव कुमार बाहर आया और उसने देखा कि उसके भाई की टांग को गुलदार ने अपने मुंह में दबा रखा है। इसी बीच देव ने साहस का परिचय देते हुए घर के अंदर से डंडा लाकर गुलदार के सिर पर कई वार कर दिए। जिसके बाद गुलदार उसके भाई को छोड़कर बगीचे की ओर भाग गया। गुलदार के हमले में जयवीर गंभीर घायल हुआ है, जिसके बाद परिजन उसे उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल लाए। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल किशोर को छुट्टी दे दी। वहीं घटना के बाद गुलदार के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।