उत्तराखंड सरकार का रक्षाबंधन पर प्रदेश की बहनों को गिफ्ट, रक्षाबन्धन पर मिलेगी निःशुल्क बस सेवा

Share

Dehradun News: उत्तराखंड में रक्षाबंधन पर्व पर महिलाएं रोडवेज बसों में फ्री में आवाजाही कर सकेंगी। उन्हें रोडवेज की किसी भी बस में टिकट के लिए किराया नहीं देना होगा। उन्हें पूरी तरह से छूट दी जाएगी। इस संबंध में उत्तराखंड परिवहन सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी ने आदेश जारी किए हैं। गौर हो कि इस बार रक्षाबंधन का त्यौहार आगामी 30 अगस्त को मनाया जाएगा। रक्षाबंधन पर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है। यह राखी भाई-बहन के प्यार को अटूट बंधन में बांधता है। ऐसे में इस खास मौके पर धामी सरकार ने बहनों के आने-जाने के लिए फ्री सफर की सुविधा दी है।

दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर 30 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व पर महिलाओं को उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों के किराये में 100 फीसदी छूट दी जाएगी। इस संबंध में सचिव परिवहन अरविंद सिंह ह्यांकी ने उत्तराखंड परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक को निर्देश जारी किए हैं। बता दें कि उत्तराखंड सरकार हर साल रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं के लिए फ्री सफर की सुविधा देती है। ताकि, बहनें आसानी से अपने भाइयों के यहां जा सके। उन्हें किसी भी तरह की परेशानी न हो। इस बार भी महिलाओं को रक्षाबंधन पर सफर के दौरान कोई किराया नहीं चुकाना होगा।