उत्तराखंड: सवारियों की आड़ में बस से हो रही थी तस्करी, पुलिस ने पकड़ी 5 लाख की ढाई किलो चरस

सहसपुर थाना पुलिस ने उत्तरकाशी जिले से देहरादून आ रही निजी बस से करीब ढाई किलोग्राम चरस पकड़ी। पुलिस ने बस के चालक और परिचालक को गिरफ्तार कर लिया।

Share

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देशन में नशा तस्करों के खिलाफ व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। Driver Arrested With Charas इसी क्रम में 10 अक्टूबर को चेकिंग के दौरान थाना सहसपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ नशा तस्करों द्वारा बस के जरिए पहाड़ी जनपदों से चरस को देहरादून सप्लाई किया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक निजी बस जो बुंदियाद गांव पुरोला उत्तरकाशी से देहरादून आ रही थी, उसे रोककर तलाशी ली। इसी बीच सीट के नीचे बने केबिन के अंदर से 2 किलो 580 ग्राम चरस बरामद हुई।

पुलिस ने बस चालक नसीम निवासी जीवनगढ़ और परिचालक तालिब निवासी भंडारी बाग को गिरफ्तार किया और थाना सहसपुर में संबंधित धाराओं में केस पंजीकृत करवाया। सहसपुर थानाध्यक्ष मुकेश त्यागी ने बताया कि पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वो देहरादून पुरोला उत्तरकाशी रोड पर काफी समय से बस चलाते हैं और पुरोला उत्तरकाशी क्षेत्र से चरस को सस्ते दामों में खरीदकर बस में छिपाकर देहरादून लाते है। उन्होंने बताया कि तस्करों द्वारा बस में चरस छिपाने के लिए सीट के नीचे एक अलग से केबिन बनाया गया था, ताकि वो पकड़े ना सकें। तस्कर देहरादून में चरस को महंगे दामों में बेचकर अच्छा मुनाफा कमाते थे।