उत्तराखंड: देर रात सड़क पर मचा रहे थे हुड़दंग, युवती पर कमेंट भी मारे; पुलिस ने पहुंचाया जेल

हल्द्वानी में कार सवार कुछ लोग हुड़दंग मचा रहे और स्कूटी सवार महिला को कमेंट कर रहे थे। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Share

शांति प्रिय राज्य उत्तराखंड में हुड़दंगी इतने बेखौफ हो गए हैं कि सरेराह चलती महिलाओं को परेशान करने से बाज नहीं आ रहे हैं। Haldwani Harassment Case हल्द्वानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा रहा है कि कार सवार कुछ लोग हुड़दंग मचा रहे हैं और स्कूटी सवार महिला को कमेंट कर रहे हैं। घटना रात के समय की है। हालांकि, महिलाओं ने इस संबंध में कोई शिकायत नहीं की थी। एसएसपी ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की और चार हुड़दंगियों को गिरफ्तार कर लिया गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कार सवार सड़क पर कार का दरवाजा खोलकर खूब हुड़दंग मचा रहे हैं। यहां तक कि स्कूटी सवार एक महिला को कमेंट भी कर रहे हैं।

एसएसपी ने कहा कि वायरल हो रहे वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने दो कारों को कब्जे में ले लिया है और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर हल्द्वानी-मुखानी रोड का एक एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें आगे एक काले रंग की स्कॉर्पियो चल रही है, जिसका चालक कार गाड़ी की स्पीड कम करता दिखता है। ड्राइवर सीट का दरवाजा बार-बार खोलकर पीछे चल रही महिलाओं की गाड़ी को रोकने की कोशिश कर रहा था। यह पूरा घटनाक्रम लगभग 25 मिनट तक चलता रहा। हालांकि, महिलाओं ने पुलिस को इस संबंध में कोई शिकायत नहीं की। नैनीताल एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले का संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज कर करवाया।