उत्तराखंड में बदरीनाथ और केदारनाथ की चोटियां जहां बर्फ से सफेद हो गई हैं, वहीं भारी बारिश का दौर भी जारी है। Uttarakhand Rain Alert आज भी बादल उत्तराखंड को जमकर भिगोएंगे। कुमाऊं के कुछ जिलों में मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से बारिश का अलर्ट जारी किया गया। खासकर नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ हिस्सों में गर्जन के साथ भारी से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, उत्तरकाशी, चमोली और बागेश्वर में आज भी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। दो दिनों से हो रही वर्षा के कारण दून के तापमान में 10 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई। पिछले करीब 36 घंटे के दौरान देहरादून और आसपास के क्षेत्र में 51.2 मिमी व मसूरी में 47.5 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई।
उत्तराखंड में बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो रखा है। नदियों का जल स्तर भी बढ़ता जा रहा है। चारधाम जाने वाले मार्ग पर कई यात्री अभी भी रुके हुए हैं तो वहीं धारचूला-तवाघाट मार्ग दो दिन से बंद पड़ा हुआ है। इसके साथ ही करीब 50 यात्री कैलाश दर्शन के लिए पहुंचे हैं, उन्हें भी धारचूला में रोका गया है। रामनगर में बारिश का पानी नदी में इतना आ गया है कि गर्जिया मंदिर में भी श्रद्धालुओं के जाने आने पर फिलहाल रोक लगाई गई है। टिहरी गढ़वाल में कई जगहों पर भारी भूस्खलन हुआ है तो वहीं चंपावत में भी कई घरों को नुकसान हुआ है। इसके अलावा कई घर भूस्खलन की चपेट में आए हैं।