Uttarakhand Weather: भारी बारिश से मची आफत के बाद अब राहत, इन जिलों में हल्की बारिश के आसार

देहरादून, नैनीताल और पिथौरागढ़ जनपदों में आज हल्के बादल छाये रहने कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्की बौछारें पड़ने की संभावना है। एक बार फिर 17 सितंबर से प्रदेशभर में मानसून का एक और दौर प्रारंभ होने की संभावना है।

Share

उत्तराखंड में आज बारिश से राहत रहेगी और तापमान में वृद्धि हो सकती है। वहीं मौसम साफ होने पर चारधाम यात्रा ने भी एक बार फिर से गति पकड़ ली है। Today Weather Update Uttarakhand देहरादून, नैनीताल और पिथौरागढ़ जनपदों में आज हल्के बादल छाये रहने कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्की बौछारें पड़ने की संभावना है। एक बार फिर 17 सितंबर से प्रदेशभर में मानसून का एक और दौर प्रारंभ होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 17 से 19 सितंबर तीन दिन प्रदेशभर में लगभग सभी जनपदों में एक से दौर दौर भारी वर्षा होने की संभावना बन रही है। बीते तीन से चार दिनों तक लगातार हुई बारिश ने उत्तराखंड में तबाही मचाई है। जगह-जगह नुकसान देखने के लिए मिला। खराब मौसम के चलते केदारनाथ यात्रा भी बाधित रही। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि आज बारिश से कुछ राहत रहेगी। मौसम साफ रहने के कारण तापमान बढ़ सकता है। 17 सितंबर से एक बार फिर मॉनसून सक्रिय होने की संभावना है। इस दौरान प्रदेश के सभी जनपदों में भारी बारिश होने के आसार भी हैं।