Uttarakhand Weather: बढ़ता तापमान करेगा सबको परेशान, मैदान से पहाड़ तक फिलहाल राहत नहीं

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश में फिलहाल मौसम शुष्क बना रहने का अनुमान है। देहरादून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में रविवार को आसमान साफ रहेगा। ऐसे में लोगों को आने वाले दिनों में भीषण गर्मी पड़ने की चिंता सता रही है।

Share

उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों मौसम शुष्क बना हुआ है। अप्रैल महीने का पहला सप्ताह भी गर्मी भरा रहने वाला है। अगले दो दिनों में प्रदेश का मौसम तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने की संभावना है। Uttarakhand Weather Today 1 April हालांकि पहाड़ों में सुबह-शाम हल्की ठंडक देखने को मिल रही है लेकिन दोपहर में लोगों को तेज धूप का सामना करना पड़ रहा है। 1 अप्रैल को देहरादून में भी मौसम पूरी तरह साफ रहेगा, जिसके चलते लोगों को बढ़ती तपिश का सामना करना पड़ सकता है। मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया, अप्रैल-मई में गर्मी के नए रिकॉर्ड बनने के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया, अप्रैल-मई में गर्मी के नए रिकॉर्ड बनने के आसार हैं।

मौसम पूर्वानुमान की बात करें तो चार अप्रैल तक प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा। ऐसे में अप्रैल का पहला सप्ताह भी गर्मी भरा रहने वाला है। इस बार अप्रैल और मई महीने में गर्मी के नए रिकॉर्ड भी बन सकते हैं। मैदानी क्षेत्रों के साथ-साथ पर्वतीय इलाकों में भी गर्म हवाएं चलने से परेशानी बढ़ने की आशंका है। देहरादून में सोमवार को तेज धूप खिली रही। जिससे तापमान सामान्य से अधिक रिकार्ड किया गया। अभी फिलहाल उत्तराखंड के किसी भी हिस्से में बारिश की कोई संभावना नहीं है। 1 अप्रैल को देहरादून का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। आलम यह है कि बढ़ती तपिश के कारण अब घरों में पंखे चलने शुरु हो गए हैं।