उत्तरकाशी में लगातार दूसरे दिन भूकंप के झटकों से डोली देवभूमि, 2.4 मापी गई तीव्रता

उत्तरकाशी में शनिवार की सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.4 मापी गई।

Share

उत्तरकाशी और आसपास के इलाकों में शुक्रवार 24 जनवरी की सुबह दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूंकप के झटकों से धरती हिल गई और लोग घबराकर अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। Earthquake In Uttarkashi आज सुबह 5:48 बजे फिर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 2.4 रही। भूकंप क केंद्र तहसील डुंडा के ग्राम खुरकोट और भरणगांव जंगलों का बताया जा रहा। शुक्रवार को भी लगातार 4 बार झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके बार-बार आने से लोग डरे सहमे हैं।

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, उत्तरकाशी में शनिवार सुबह 5 बजकर 45 मिनट पर भूकंप आया। भूकंप के झटके महसूस होते ही घबराकर लोग घरों से बाहर निकल आए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.4 मापी गई। हालांकि, इससे जिले में फिलहाल जनहानि की कोई सूचना नहीं मिली है। भूकंप के झटकों से 1991 के विनाशकारी भूकंप की यादें भी ताजा हो गईं, जब 6.6 तीव्रता के भूकंप में उत्तरकाशी में जानमाल का भारी नुकसान हुआ था।