केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद से धाम से जुडे़ कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। कभी कोई धाम में हुड़दंग मचाते हुए पकड़ा जा रहा है तो कभी कोई मंदिर के आगे नारे लगाते हुए तो कभी कोई लाइन के बीच घुसकर अराजकता फैला रहा है। Kedarnath Dham Viral Video अब धाम से एक नया वीडियो वायरल हो रहा है। चाटर्ड हेलिकॉप्टर के कर्मचारी और पुलिस जवान के बीच तीखी नोंकझोंक का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसके बाद घटना में एक हेली स्टाफ और दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
मामले को लेकर केदारनाथ धाम में काफी देर तक हंगामा चलता रहा। पुलिस अधीक्षक ने सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेकर तत्काल जांच के आदेश दिये हैं। हेलिकॉप्टर कंपनी की कर्मचारी अक्षित नेगी का कहना है कि पुलिस जवानों ने उसके साथ मारपीट की है। पुलिस के जवान उसे चौकी में भी ले गये और वहां भी अभद्रता की गई। दूसरी ओर घटना के बाद केदारनाथ मंदिर में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही। हालांकि इस बीच यात्री दर्शन को लेकर कोई अव्यवस्था नहीं हुई। यात्रियों के दर्शन सुचारु रहे।