उत्तराखंड के पर्वतीय जिलाें में 13 व 14 मार्च को मौसम बिगड़ने के आसार हैं। हालांकि पर्वतीय जिलों में मौसम बदलने से मैदानी इलाकों के तापमान में कोई खास असर दिखने वाला नहीं है। Uttarakhand Weather News Today मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 13 व 14 मार्च को प्रदेश के पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। हालांकि आज प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा। देहरादून मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि गढ़वाल मंडल के कई जिलों में बारिश का अनुमान है। जबकि, कुमाऊं के कुछ क्षेत्रों में मध्यम या हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। इसके अलावा 18 मार्च से लेकर 20 मार्च तक भी एक बार फिर उत्तराखंड का मौसम बदल सकता है। ऐसे में 13 मार्च से लेकर 20 मार्च तक कई स्थानों पर बारिश, गर्जन की एक्टिविटी मिलती रहेगी।