उत्तराखंड के इन जिलों में बारिश और बर्फबारी का यलो अलर्ट, ओलावृष्टि की भी चेतावनी

उत्तराखंड में होने वाले निकाय चुनावों के दौरान मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Share

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने आज पहाड़ी जिलों में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, 22 जनवरी यानी बुधवार को राज्य के कई जिलों में बारिश की संभावना है। Uttarakhand Weather Alert 22 January इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि 22 जनवरी यानी आज उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल, उधम सिंह नगर और चंपावत जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने के आसार हैं। वहीं हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, उधम सिंह नगर, देहरादून और नैनीताल जिले में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना है।

देहरादून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में मतदान के दिन भी दिनभर बादल छाये रहने से लेकर हल्की वर्षा की आशंका है। इसके अलावा चोटियों पर भी हिमपात हो सकता है। ऐसे में पहाड़ से मैदान तक पारे में भी गिरावट आने की संभावना है। राज्य में ज्यादातर क्षेत्रों में धूप और बादलों की आंख-मिचौनी चल रही है, लेकिन वर्षा-बर्फबारी न होने से पारे में वृद्धि दर्ज की गई है। ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान सामान्य से चार से छह डिग्री सेल्सियस अधिक है। जिससे कड़ाके की ठंड कम हो गई है। मैदानी क्षेत्र में चल रही शीतलहर के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सुबह शाम लोग घरों में कैद होने की मजबूर हैं तो वहीं दोपहर में लोग चटख धूप का आनंद ले रहे हैं। वहीं राजधानी देहरादून में आज आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। देर रात तक गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है।