कोटद्वार दुगड्डा मार्ग पर गुरुवार को अचानक हाथियों का झुंड आ गया। Elephant came in front of bike rider in Kotdwar इस दौरान वहां से गुजर रहा बाइक सवार की घबराहट में बाइक रपट गई। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं, मृतक के परिजनों ने अन्य वाहन द्वारा टक्कर मारने का आरोप लगाया है। शख्स की छाती पर गंभीर चोटें लगने मौत की आशंका जताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, कोटद्वार प्रतापनगर नजीबाबाद निवासी सत्येंद्र सिंह पुत्र जगत सिंह उम्र 34 वर्ष इंटर कॉलेज खैरासैंण में लैब असिस्टेंट के पद पर कार्यरत था। सत्येंद्र सिंह घर से कॉलेज के लिए बाइक से रवाना हुआ। तभी लालपुल के पास अचानक सड़क पर हाथी आ गया और युवक ने तेजी से बाइक के ब्रेक लगा दिए।
इस दौरान बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर गई। जिससे युवक के सिर छाती पर गंभीर चोटें आईं। जिसके बाद मौके पर ही युवक की मौत हो गई। वहीं, मृतक सत्येन्द्र सिंह के चाचा विरेन्द्र ने अन्य वाहन की टक्कर से मौत की आशंका जताई है। घटना के बाद कोटद्वार पुलिस द्वारा सत्येंद्र को कोटद्वार बेस अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। बता दे, नेशनल हाईवे 534 का कोटद्वार-दुगड्डा का मध्य भाग लैंसडाउन वन प्रभाग के हाथी कोडिडोर क्षेत्र पढ़ता है। इस वजह से क्षेत्र में अक्सर वन्यजीव नजर आते हैं।