कैबिनेट मंत्री अग्रवाल के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज, रिजॉर्ट बनाने के लिए काट डाले संरक्षित प्रजाति के पेड़

मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल के बेटे के खिलाफ वन विभाग ने मुकदमा दर्ज किया है। रिजॉर्ट निर्माण के लिए संरक्षित प्रजाति के पेड़ों के अवैध कटान पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

Share

धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे पीयूष अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। मंत्री के बेटे पर रिजॉर्ट बनाने के लिए संरक्षित प्रजाति के पेड़ काटने का आरोप लगा है। Case Filed Against Piyush Aggarwal मामले में वन विभाग ने पीयूष अग्रवाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। आरोप है कि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के पुत्र पीयूष अग्रवाल ने रिजॉर्ट बनाने के लिए 26 पेड़ कटवा डाले हैं। इनमें संरक्षित प्रजाति के दो पेड़ भी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार नीलकंठ मार्ग पर खैरखाल में 26 पेड़ काटे गए हैं। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार इनमें से 24 पेड़ छूट प्रजाति के हैं। जबकि दो पेड़ संरक्षित प्रजाति के हैं, दो खैर के पेड़ काटे जाने पर लालढांग रेंज ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे पीयूष अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार पूरे मामले को लेकर कोटद्वार के डीएफओ आकाश गंगवार ने कहा कि बिना अनुमति के संरक्षित प्रजाति के दो पेड़ काटे गए हैं। पेड़ों की गणना नपत करके भूस्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, मामले में कार्रवाई जारी है। बताया जा रहा है कि रिजॉर्ट बनाने के लिए खैरखाल में पिछले कई दिनों से अनुमति बगैर जेसीबी चलती रही। ग्रामीणों का आरोप है कि अनुमति के बगैर ही रिजॉर्ट तक पहुंचने के लिए गैर कानूनी तरीके से सड़क निर्माण किया गया। सूचना पर राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर काम रुकवाया। स्थानीय ग्रामीणों का ये भी आरोप है कि रसूखदार की जमीन होने के कारण तहसील प्रशासन ने सख्त कदम नहीं उठाया।