उत्तराखंड में रोजाना दर्दनाक हादसे कहर बनकर टूट रहे हैं जिन पर अंकुश लगाना बेहद मुश्किल होता जा रहा है। ऐसी ही कुछ खबर देहरादून जिले से सामने आ रही है। Road Accident In Vikasnagar देहरादून जिले के विकासनगर में एक कार अनियंत्रित होकर 50 मीटर खाई में गिर गई है। हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार, सहिया क्वानू मोटरमार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर खाई में जा गिरी। कार दुर्घटनाग्रस्त होने पर स्थानीय लोगों ने आसपास के लोगों और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल व्यक्ति को खाई से बाहर निकाला। इसके बाद घायल व्यक्ति को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहिया लाया गया। अस्पताल में तैनात डॉक्टर ने घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद डॉक्टर ने घायल व्यक्ति की गंभीर हालत को देखते हुए 108 के माध्यम से हायर सेंटर रेफर किया।