हरिद्वार में खानपुर विधायक के ऑफिस पर फिर ताबड़तोड़ फायरिंग, CCTV में कैद हुई वारदात

खानपुर विधायक उमेश कुमार के रुड़की कैंप कार्यालय पर एक बार फिर फायरिंग हुई। घटना कैंप कार्यालय के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

Share

उत्तराखंड में हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा उमेश कुमार के रुड़की कैम्प कार्यालय पर एक बार फिर फायरिंग करने का मामला सामने आया है। Firing On Mesh Kumar Office फायरिंग की घटना कैंप कार्यालय के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामले में पुलिस ने अज्ञात में केस दर्ज कर फायरिंग करने वालों की तलाश शुरू कर दी है। बता दे, चैंपियन ने 26 जनवरी को समर्थकों के साथ रुड़की स्थित उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर पहुंचकर उनके समर्थकों से मारपीट कर दी थी। साथ ही कई राउंड हवाई फायरिंग कर दी थी।

इसे लेकर पुलिस की ओर से गंगनहर पटरी किनारे स्थित दोनों के कैंप कार्यालय पर सुरक्षा बढ़ा दी थी। लेकिन अब एक बार फिर विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर नकाबपोश बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर पुलिस की चिंता फिर से बढ़ा दी है। बाइक सवार नकाबपोश बदमाश विधायक उमेश के कैंप कार्यालय के बाहर पहुंचे और हवाई फायरिंग कर दी। कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों ने घटना की सूचना विधायक उमेश कुमार और उनके निजी सचिव जुबैर काजमी को दी। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस में भी खलबली मच गई।