Uttarakhand Weather: मौसम ने ली करवट, दिन में तेज धूप पर रात में गिर जा रहा पारा, इन जिलों में हल्की बारिश के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी मंगलवार (10 अक्टूबर) को उत्तराखंड के कई इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है।

Share

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मानसून की विदाई हो चुकी है हालांकि एक बार फिर कुछ जिलों में मौसम ने करवट ली है। सुबह कड़ी धूप के बीच जहां मौसम साफ नजर आ रहा है। वहीं शाम को तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी मंगलवार (10 अक्टूबर) को उत्तराखंड के कई इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, देहरादून, तथा चमोली जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन वाले बादल विकसित होने तथा बहुत हल्की वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग ने दी है। मौसम विभाग ने प्रदेश में आने वाले कुछ दिनों में तापमान 19 डिग्री सेल्सियस से लेकर न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना है जिससे ठंड बढ़ने की उम्मीद है। मौसम साफ और हल्की ठंड होने के कारण तीर्थाटन और पर्यटन में भी इजाफा हो सकता है। वही, इन दिनों मौसम में हल्की ठंडक आने लगी है। बदलते मौसम में बीमार पड़ने की आशंका ज्यादा रहती है। मौसम में जरा की लापरवाही से सर्दी खांसी व बुखार तक हो सकता है। ऐसे में अपनी इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए खानपान को लेकर सतर्कता बरतना बेहद जरूरी है।