खाने-पीने की चीजों में ‘पेशाब-थूक’ पर भड़के मुख्यमंत्री धामी, देवभूमि में डेमोग्राफी चेंज बर्दाश्त नहीं

Share

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि देवभूमि में मतांतरण लैंड जिहाद और थूक जिहाद नहीं चलेगा। Demographic change in Uttarakhand उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के समाज के लोगों को भी आगे आकर ऐसी मानसिकता वालों लोगों को जवाब देना होगा। सीएम धामी ने इस बात पर जोर दिया कि राज्य में किसी भी प्रकार से डेमोग्राफी चेंज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस पवित्र भूमि का सनातन स्वरूप सदा के लिए सुरक्षित रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के अंदर खराब चीजों को रोकने के लिए पढ़े—लिखे लोगों को आगे आना चाहिए। जो गलत चीज है, वह बर्दाश्त नहीं होगी। उत्तराखंड में यह किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा।

हाल में पर्यटक नगरी मसूरी में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के खतौली के निवासी दो भाई नौशाद अली और हसन अली को चाय के बर्तन में थूकने और उस चाय को ग्राहकों को पिलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार कठोर, लेकिन जरूरी निर्णय ले रही है। उन्होंने सख्त नकल विरोधी कानून, दंगा विरोधी कानून आदि का जिक्र किया तथा कहा कि जल्द ही प्रदेश में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) भी लागू होने जा रही है। उन्होंने कहा कि यूसीसी के लिए उत्तराखंड की जनता ने उनकी सरकार को जनादेश दिया था और स्वतंत्र भारत में यूसीसी लागू करने वाला यह पहला राज्य बनेगा।