मुख्यमंत्री धामी ने किया परिवार संग मतदान, उत्तराखंड में 9 बजे तक 10.54% मतदान

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अपने गृह जनपद के खटीमा में अपनी पत्नी और मां के साथ वोट किया।

Share

उत्तराखंड में 5 लोकसभा की सीटों के लिए मतदान जारी है। सुबह 7 बजे से शुरू हुए मतदान के लिए लोगों को खासा उत्साह देखा जा रहा है। Uttarakhand Lok Sabha Election 2024 जैसे-जैसे धूप की तपिश बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की संख्या भी बढ़ती जा रही है। दिग्गज नेता और सेलिब्रिटीज भी घर से बाहर निकल पोलिंग बूथ पर आम जनता के साथ लाइन में लगकर वोट कर रहे हैं। वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अपने गृह जनपद के खटीमा में अपनी पत्नी और मां के साथ वोट किया। वहीं सुबह करीब 7.30 बजे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत भी अपने परिवार संग मतदान केंद्र पहुंचे और वोट किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, ‘पहले मतदान फिर जलपान’…मैं सभी से लोकतंत्र के उत्सव में भाग लेने की अपील करता हूं। हमें 5 साल में एक बार अपनी सरकार चुनने का मौका मिलता है। हमें सरकार चुननी है, जिससे दुनिया में हमारे देश का सम्मान बढ़े। हमें यह सुनिश्चित करना है कि पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनें’। उत्तराखंड में सुबह 9 बजे तक में कुल 10.54 फीसदी मतदान हुआ है। टिहरी लोकसभा सीट में 10.23 फीसदी मतदान हुआ है। हरिद्वार लोकसभा सीट पर 12.49 फीसदी मतदान हुआ है। गढ़वाल लोकसभा सीट पर 9.46 फीसदी मतदान हुआ है। अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर 10.13 फीसदी मतदान हुआ है। नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर 9.83 फीसदी मतदान हुआ है।