भड़काऊ बयान देने वाले को मुख्यमंत्री धामी ने दी चेतावनी, कहा- गलत टिप्पणी नहीं बर्दाश्त

मुख्यमंत्री धामी ने सख्त संदेश दिया कि मंत्री-विधायक कोई हो, राज्य की एकता प्रतिष्ठा पर गलत टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Share

उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बयान पर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने इस बयान से मचे बवाल के बाद खेत भी जताया। लेकिन बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा। CM Dhami strict message भाजपा हाईकमान भी इस बवाल से नाराज नजर आ रहा है। भाजपा हो या कांग्रेस दोनों दलों के नेताओं के इस मसले पर लगातार बयानबाजी जारी है। जिसको लेकर अब सीएम धामी ने सख्त संदेश दिया है। सीएम धामी ने सख्त संदेश देते हुए कहा कि मंत्री,विधायक,सांसद या कोई हो, राज्य की एकता प्रतिष्ठा पर गलत टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड की एकता के साथ खिलवाड़ करने वालों को हमारी सरकार बिल्कुल भी माफ नहीं करेगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी उत्तराखंडवासी एकजुट रहें और किसी भी प्रकार के बहकावे में न आएं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि “एक उत्तराखंड, एक उत्तराखंडी” की भावना के साथ प्रदेश के विकास में योगदान दें। मुख्यमंत्री धामी ने मंच से सख्त लहजे में संदेश दिया कि उत्तराखंड की एकता और अस्मिता के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। चाहे वह मंत्री, सांसद, विधायक हों या आम नागरिक-किसी को भी भड़काऊ बयान देने की छूट नहीं मिलेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रदेश सरकार ऐसे किसी भी प्रयास को गंभीरता से लेगी और उचित कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।