मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज अपने मुम्बई दौरे के दौरान CM Pushkar Dhami Visit Siddhivinayak Ganapati Temple श्री सिद्धिविनायक मंदिर में भगवान श्री गणपति के दर्शन कर पूजा अर्चना की तथा समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं प्रदेश की उन्नति की प्रार्थना की। इससे पहले सुबह के समय सीएम धामी ने मुंबई वासियों के साथ योग और सूर्य नमस्कार भी किया। दरअसल, आगामी 8 और 9 दिसंबर को देहरादून में उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होने जा रहा है। जिसे लेकर सीएम पुष्कर धामी लगातार रोड शो और निवेशकों के साथ मुलाकातें कर रहे हैं। बीती रोज यानी 6 नवंबर को सीएम धामी ने मुंबई में रोड शो किया और निवेशकों को इन्वेस्टर समिट के लिए न्योता दिया। इसके अलावा उत्तराखंड में निवेश के लिए विभिन्न उद्योग समूहों के साथ करीब 30,200 करोड़ रुपए के एमओयू साइन किए।