उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में आज हल्की बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है। निचले इलाकों में ओलावृष्टि हो सकती है। Uttarakhand Weather Today 27 और 28 फरवरी को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। पहाड़ी क्षेत्रों के 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है। गौरतलब है कि बीते मंगलवार को भी उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में बारिश देखी गई थी। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 26 फरवरी से 1 मार्च 2025 के बीच उत्तराखंड में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय रहेगा। इसके प्रभाव से तेज बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि देखने को मिलेगी।
मौसम विभाग के अनुसार, चमोली, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी जिलों के कुछ स्थानों मे थंडरस्टॉर्म के साथ-साथ खराब मौसम में मुख्यतः बिजली चमकने की नेचुरल एक्टिविटी वाला मौसम हो सकता है, जबकि 27 फरवरी को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले के 3500 मीटर के ऊंचाई वाले स्थानों में हेवी स्नोफॉल के आसार हैं। उन्होंने बताया कि 28 फरवरी को देहरादून, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों के कुछ स्थानों में भारी बारिश हो सकती है। इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। अगले दो से तीन दिनों तक उत्तराखंड के अधिकतर जनपदों में थंडरस्टॉर्म का मौसम देखने को मिल सकता है।