पंचतत्व में विलीन हुए उत्तराखंड के सीनियर IPS अफसर केवल खुराना, इन कामों से बनाई खास पहचान

2005 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी केवल खुराना का लंबी बिमारी के बाद निधन हो गया। वे दिल्ली के अस्पताल में इलाज करवा रहे थे। केवल खुराना के आकस्मिक निधन से पुलिस महकमे में शोक की लहर है।

Share

उत्तराखंड के आईजी केवल खुराना का बीमारी के चलते निधन हो गया है। 48 वर्षीय आईजी केवल खुराना उत्तराखंड 2005 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अफसर थे। IPS Kewal Khurana Passes Away हरिद्वार के खड़खड़ी स्थित शमशान घाट पर राजकीय सम्मान के साथ आईपीएस केवल खुराना का अंतिम संस्कार किया गया। केवल खुराना के छोटे भाई विवेक खुराना ने उन्हें को मुखाग्नि दी। बताया जा रहा है कि वो लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। आईजी केवल खुराना का इलाज दिल्ली के एक निजी हास्पिॅटल में चल रहा था। लेकिन उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। उनका हरिद्वार में हर की पैडी पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

2005 बैच के आईपीएस केवल खुराना की तेज तर्रार अधिकारियों में गिनती होती थी। केवल खुराना ने अपने कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। वर्ष 2013 में खुराना देहरादून के पुलिस कप्तान भी रहे। उस समय देहरादून की यातायात व्यवस्था के लिए उन्होंने कई कड़े और बड़े निर्णय लिए। जिसकी वजह से उनको आज भी याद किया जाता है। इसके अलावा भी वह तमाम जिलों की कमान संभाल चुके हैं और राज्य में पहली बार ट्रैफिक डायरेक्टर के रूप में भी उन्हें जिम्मेदारी मिली थी। वे उत्तराखंड पुलिस में यातायात निदेशक और कमांडेंट जनरल होमगार्ड जैसे अहम पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके थे।